Evidence
साक्ष्य
कृष्ण-जन्मभूमि का विवाद क्या है ?
ये पूरा विवाद 13.37 एकड़ जमीन को लेकर है। जिसमें 10.9 एकड़ जमीन श्रीकृष्ण जन्मस्थान और 2.5 एकड़ जमीन शाही ईदगाह मस्जिद के पास है। ये बंटवारा 1968 के समझौते के आधार पर हुआ था, लेकिन ये समझौता भी विवादों में है
- हिंदुओं का दावा है कि जिस जमीन पर ईदगाह मस्जिद है, पहले वहां मंदिर था, जिसे औरंगजेब ने तुड़वाकर मस्जिद बनवाई थी.
- हिंदू पक्ष का ये भी दावा है कि ईदगाह मस्जिद,उसी जगह पर है, जहां कंस के कारागार में देवकी ने श्रीकृष्ण को जन्म दिया था यानी ईदगाह मस्जिद श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर बनी हुई है.
- हिंदू पक्ष चाहता है कि उसे पूरी 13.37 एकड़ जमीन पर मालिकाना हक दिया जाए, जिसे लेकर मथुरा कोर्ट में 25 सितंबर 2020 में याचिका दाखिल की गई थी.
- हिंदू पक्ष की याचिका को मथुरा कोर्ट ने प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव की कांग्रेस सरकार के Places Of Worship Act 1991 के आधार पर खारिज कर दिया था
- हिंदू पक्ष ने 12 अक्टूबर 2020 को दोबारा पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी. इसी केस में अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया है.
- मुस्लिम पक्ष ये मानने के लिए तैयार नहीं है कि शाही ईदगाह मस्जिद को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर बनाया गया है.
समझिए कृष्ण-जन्मभूमि पर क्यों हुआ विवाद ?
श्रीकृष्ण जन्मभूमि–शाही ईदगाह मस्जिद का पूरा ऐतिहासिक विवाद क्यों हुआ ये बताएंगे..बल्कि आपको आज से 162 वर्ष पहले Archeological Survey of India द्वारा किए गए शाही ईदगाह मस्जिद की एक्सक्लूजिव सर्वेक्षण रिपोर्ट भी बताएंगे. जिससे आप समझ सकेंगे कि अब 162 साल बाद जब शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वेक्षण होगा तो कौन सी ऐतिहासिक जानकारियां सामने आ सकेंगी.
- क्या आपने कभी इतिहास की किसी किताब में पढ़ा कि आज से 160 वर्ष पहले Archeological Survey of India ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के प्राचीन मंदिर के अवशेषों पर बने होने की पुष्टि की थी?
- क्या आपने कभी इतिहास की किसी किताब में पढ़ा कि आज से 160 वर्ष पहले Archeological Survey of India ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के प्राचीन मंदिर के अवशेषों पर बने होने की पुष्टि की थी?
- क्या आपको किसी ने आजतक बताया कि अंग्रेजो के जमाने में 1832 से 1935 तक मथुरा की जिला अदालत से लेकर इलाहाबाद हाइकोर्ट तक ने हर बार पूरी जमीन का मालिक हिंदुओ को माना था?
आज भी मथुरा के राजस्व रिकॉर्ड में जिस जगह पर मस्जिद बनी है, उसके मालिक के तौर पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट लिखा हुआ है.
ये पांच सबूत बताते हैं कृष्ण-जन्मभूमि की पूरी कहानी
आज मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान-शाही ईदगाह से जुड़े जो दस्तावेज हैं, उनमें से कई कागज़ों को आपने पहले कभी नही देखा होगा.
सबूत नंबर 1- आज से 160 वर्ष पुरानी Archeological Survey of India की ये रिपोर्ट.
सबूत नंबर 2- 27 जनवरी 1670 को दिया गया मुस्लिम आक्रांता औरंगजेब का फरमान.
सबूत नंबर 3- 1968 के उस समझौते की Original Copy, जो श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ और शाही ईदगाह इंतजामिया कमेटी के बीच हुआ था.
- सबूत नंबर 4- वर्ष 1935 का इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले की Copy, जिसने इस विवाद में हिंदुओं के पक्ष में फैसला सुनाया था.
- सबूत नंबर 5-उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग का वो दस्तावेज, जिसमें शाही ईदगाह मस्जिद की जमीन का मालिकाना हक श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के नाम दर्ज है.
ये वो सबूत हैं जिनके आधार पर हिंदू पक्ष दावा करता है कि मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद को प्राचीन कृष्ण मंदिर को तोड़कर बनाया गया था, इन दस्तावेजों में लिखे सच को समझने के लिए जरूरी है कि इस विवाद का इतिहास पता हो ।
अब आप सबूत भी समझ लीजिए
पुरानी कहावत है – प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं होती . एक-एक ऐतिहासिक और सबूतों के प्रमाण यहां मिलेंगे
- इसकी शुरुआत मुस्लिम आक्रांता औरंगजेब के उस फरमान से करते हैं जो उसने 27 जनवरी 1670 को दिया था.
इस फरमान की मूल प्रति फारसी भाषा में है, जिसका अंग्रेजी अनुवाद, औरंगजेब के फरमानों के अनुवाद पर लिखी पुस्तक Masir A alamgiri में किया गया है.
इस फरमान में लिखा है कि रमज़ान के पाक महीने में मथुरा स्थित केशव देव मन्दिर को तोड़ने का फरमान बादशाह ने दिया है.
मन्दिर को तोड़ कर उसकी मूर्तियों को आगरा स्थित बेगम साहिब मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दफना दिया जाना है. साथ ही मथुरा का नाम अब से बदल कर इस्लामाबाद कर दिया गया है.
- इतिहासकारों के मुताबिक, मन्दिर को विध्वंस करने के फरमान पर अमल होने के बाद, 1670 में ही शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण किया गया, जिसमें ध्वस्त मन्दिर के अवशेषों का इस्तेमाल हुआ था.
बेर्नियर की किताब में जिक्र है केशव मंदिर का
विध्वंस से पहले मंदिर कितना सुंदर था, इसका जिक्र डॉक्टर Francois Bernier (बेर्नियर) अपनी किताब Travels in the Mogul Empire 1656-1666 में करते हैं. Francois Bernier लिखते हैं कि दिल्ली से आगरा के बीच 50 से 60 लीग यानी 277 से 330 किलोमीटर की दूरी के बीच कुछ भी देखने लायक नही था. सब बेकार है, सिवाय मथुरा के, जहां एक प्राचीन और सुंदर मंदिर अभी भी खड़ा है. इतिहासकार मानते हैं कि ये मथुरा का केशव राय मन्दिर है, जिसका जिक्र बेर्नियर कर रहे है, जिसे औरंगजेब ने तुड़वाकर शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण करवा दिया था .